शस्त्र व्यापार सन्धि ( Arms Trade Treaty (ATT)) एक बहुपक्षीय समझौता है जो परम्परागत हथियारों के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार का नियमन करता है। ऐसा अनुमान किया गया है कि हथियारों का अन्तरराष्ट्रीय व्यापार 70 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया है। यह सन्धि १३० देशों ने हस्ताक्षर किये हैं और २४ दिसम्बर २०१४ से यह लागू हो गयी है।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें