श्रीपाद अमृत डांगे

भारतीय राजनीतिज्ञ

श्रीपाद अमृत डांगे (10 अक्टूबर 1899 - 22 मई 1991) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा भारतीय मजदूर आन्दोलन के प्रमुख नेता थे। ब्रिटिश शासनकाल में अंग्रेज अधिकारियों ने उन्हें कम्युनिस्ट तथा ट्रेड यूनियन की गतिविधियों के लिये कुल १३ वर्ष के कारावास की सजा दी थी।

श्रीपाद अमृत डांगे