कानूनी तौर पर, सम्मन (summons) एक अदालत या अन्य सरकारी संस्थान द्वारा जारी किया गया एक कानूनी दस्तावेज़ है। किसी न्यायिक प्रक्रिया में जारी किया गया सम्मन उसे प्राप्त करने वाले को सूचित कर सकता है कि उसे किसी मुकदमे में अभियुक्त ठहराया गया है (यानि उसपर आरोप लगा है) या उसे न्यायालय में स्वयं को गवाह के रूप में प्रस्तुत होने का आदेश दिया जाता है।[1][2]

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Federal Rules of Civil Procedure". मूल से 21 नवंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अप्रैल 2018.
  2. UK Civil Procedure Rules 1998 online Archived 2011-04-23 at the वेबैक मशीन