साथियान गणानाशेखरन

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी

साथियान गणानाशेखरन चेन्नई नगर से आने वाले एक भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं। अप्रैल २०१८ के अनुसार वे विश्व रैंकिंग में ४८वें स्थान पर हैं।[1] उन्होंने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों की टीम स्पर्धा में अचंत शरत कमल, एंथोनी अमलराज, सनिल शेट्टी तथा हरमीत देसाई के साथ स्वर्ण,[2] पुरुष युगल स्पर्धा में अचंत शरत कमल के साथ रजत[3] तथा मनिका बत्रा के साथ मिश्रित युगल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।[4]

साथियान गणानाशेखरन

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "ittf World Ranking". www.ittf.com. मूल से 20 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-06-27.
  2. "Commonwealth Games 2018: Sharath Kamal leads India to gold medal in men's table tennis team event". फर्स्टपोस्ट. 10 अप्रैल 2018. मूल से 15 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2018.
  3. "CWG 2018: Sathiyan G, Sharath Kamal settle for Silver in men's doubles table tennis". इण्डिया टुडे. 14 अप्रैल 2018. मूल से 15 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2018.
  4. "Manika Batra wins bronze in the mixed doubles to win her fourth medal". मूल से 15 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2018.