सामुदायिक सेवा

बहुविकल्पी पृष्ठ

जब कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह बिना पैसा लिए किसी समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करता है तो इसे सामुदायिक सेवा (Community service) कहते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि सामुदायिक सेवा सदा स्वेच्छापूर्वक ही की जाती हो। सामुदायिक सेवा में व्यक्तिगत हित भी साधे जा सकते हैं किन्तु अधिकांशतः सामुदायिक सेवा करने का कारण नागरिकता सम्बन्धी आवश्यकताएँ, आपराधिक न्याय से सम्बन्धित आवशयकताओं की पूर्ति, किसी विद्यालय या कक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति, या किसी अन्य लाभ की प्राप्ति आदि होती है।

writing by anuj sen