सुदर्शन भगत

भारतीय राजनीतिज्ञ

सुदर्शन भगत भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। 2014 के चुनावों में इन्होंने झारखण्ड की लोहरदगा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाग लिया।[2]

सुदर्शन भगत
जन्म 20 अक्टूबर 1969
नागरिकता भारत[1]
पेशा राजनीतिज्ञ[1]
राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी[1]
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Error: Unable to display the reference properly. See the documentation for details.
  2. "भारतीय चुनाव आयोग की अधिसूचना, नई दिल्ली" (PDF). मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 19 जुलाई 2016.

#ABVP के पूर्व प्रदेश सह-मंत्री (संयुक्त बिहार-झारखंड) रहे, पूर्णकालिक के में संगठन को जनजातीय अंचलों तक ले जाने वाले कर्मठ और संगठन निष्ठ, झारखंड अलग राज्य बनाने हेतु चले #आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, गुमला के युवा विधायक रह चुके,झारखंड राज्य के पूर्व मंत्री,मोदी जी ने नेतृत्व में बनी पहली सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे, देश के बड़े आदिवासी नेता, लोहरदगा के लोकप्रिय,जनप्रिय,लाडले सांसद श्री सुदर्शन भगत जी

सहज, सरल,मृदुभाषी,सभी के सुख-दुख में काम आने वाले,निर्विवाद और निष्कलंक जीवन जीने वाले  मर्मस्पर्शी जैसा व्यक्ति नेता का हमारे देश की राजनीति में होना बहुत विलक्षण बात है, किंतु सत्य है l

हर परिस्थिति में सामान्य, पद, लोभ-मोह, राग-द्वेष से परे देश सेवा की भावना से जीवन को समर्पित करने वाले लोकसेवक,

आपका पूरा जीवन, कार्यशैली एक पाठशाला है,