सेन्ट्री (निगरानी प्रणाली)

सेन्ट्री (Sentry, अर्थ: संतरी) अमेरीकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नासा की एक स्वचालित (ऑटोमैटिक) प्रणाली है जो लगातार क्षुद्रग्रहों पर इस दृष्टि से निगरानी रखती है कि कहीं उनमें से कोई भविष्य के लगभग १०० वर्षों के भीतर पृथ्वी से न आ टकराये। अगर सेन्ट्री को किसी सम्भवित प्रहार का संकेत मिलता है तो उसे तुरंत ही पृथ्वी-समीप वस्तु कार्यक्रम (Near Earth Object Program) में प्रकाशित कर दिया जाता है।[1]

सेन्ट्री संकट तालिका (Sentry Risk Table) संपादित करें

सेन्ट्री हमेशा ऐसी वस्तुओं की ताज़ी तालिका रखता है जिनका पृथ्वी पर प्रहार होने का ख़तरा सर्वाधिक है। इस तालिका में हमेशा कई खोये हीन ग्रह शामिल होते हैं, जो कभी तो खगोलशास्त्रियों को दिखे थे लेकिन फिर अपनी बेढंगी चाल के कारण नज़र से ओझल हो चुके हैं और भविष्य में अचानक आ धमक सकते हैं। लगभग २५ से अधिक वस्तुएँ ऐसी हैं जिनकी अगले सौ वर्षों में पृथ्वी से टकराने की सम्भावना दस-लाख-में-एक से अधिक है।[2]

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Sentry Risk Table Archived 2002-03-21 at the वेबैक मशीन". NASA/JPL Near-Earth Object Program Office. 14 Oct 2011. Retrieved 2011-10-14.
  2. Donald K. Yeomans (9 February 2013). "Beware of Errant Asteroids Archived 2015-09-30 at the वेबैक मशीन". New York Times. Retrieved 10 February 2013.