हमें अधिक मिर्च मसालेदार व्यंजन खाने के बाद अथवा हडबडी मे खाना खाने के बाद अचानक ही हिचकी आने लगती है. सामान्य रूप से यह जाना जाता है कि हिचकी आने के पीछे के मूल वजह खुराक के कणो का श्वसन नलिका मे फँस जाना होता है.


परंतु हिचकी आने के पीछे की मूल वजह और भी कुछ होती है. हमारे शरीर में पेट और छाती के बीच में पार्टिशन बनाने के लिए एक उदरपटल होता है. श्वसनक्रिया के दौरान यह उदरपटल महत्वपूर्ण योगदान देता है. साँस लेते समय जब हम हवा खिंचते हैं तब गुंबद के आकार का उदरपटल नीचे की ओर खिंचता है जिससे छाती फूलती है और हवा के लिए जगह बनती है।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

"वैज्ञानिक विश्लेषण " Archived 2020-09-27 at the वेबैक मशीन