होरेस (Horace ; वास्तविक नाम : Quintus Horatius Flaccus ; दिसम्बर 8, 65 BCE – नवम्बर 27, 8 BCE) प्रसिद्ध रोमन कवि था। इसका जीवन काल अगस्टस सीज़र ( Augustus Caeser ) के शासनकाल के दौरान रहा I

Saturae, 1577

रचनाएँ संपादित करें

आर्स पोएटिका संपादित करें

होरेस द्वारा लिखी गई रचनाओं में सबसे प्रमुख आर्स पोएटिका ( Ars Poetica ) है I इस शीर्षक का शाब्दिक अर्थ है काव्य की कला (Art of Poetry) I यह पत्रों के रूप में लिखी हुई है I अंग्रेजी के लेखक बेन जोनसन (Ben Jonson) ने इसका अनुवाद अंग्रेजी भाषा में किया था I यह रचना मूल रूप से अरस्तु के आलोचनात्मक सिद्धांतो पर आधारित है I इसके तीन भाग हैं - पोएसिस (Poesis), पोएमा (Poema) और पोएटा (Poeta) I