2017 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

2017 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन वर्तमान में ब्रिक्स का नौवां वार्षिक शिखर सम्मेलन है, जिसमें पांच सदस्यीय देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की सरकारों के प्रमुख हिस्सा लेते है। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन चीन के शियामेन शहर में हुआ, इसके अलावा चीन ने 2011 में भी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है।[2][3]

2017 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
नौवां ब्रिक्स सम्मेलन
मेजबान देश चीन
दिवस 3–5 सितबंर 2017
Motto ब्रिक्स: एक उज्ज्वल भविष्य के लिए मजबूत भागीदारी।[1]
स्थल शियामेन
प्रतिभागी ब्रिक्स
पूर्व सम्मेलन आठवां ब्रिक्स सम्मेलन
आगामी सम्मेलन दशवां ब्रिक्स सम्मेलन
जालस्थल www.brics2017.org/English/


सम्मलित राष्ट्र प्रमुख संपादित करें

संदर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 12 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 सितंबर 2017.
  2. "BRICS meeting highlights climate change, trade, terrorism". New York Daily News. मूल से 19 जून 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 June 2017.
  3. "Terrorism in focus as BRICS foreign ministers' meet begins in Beijing". Hindustan Times. मूल से 19 जून 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 June 2017.