मेरा संक्षिप्त परिचय
मेरा नाम सागर बुद्ध है मैं नेपाल जाजरकोट जिले का हूँ। मेरी शिक्षा भारत से हुई है। मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखाना से तथा 10th राजकीय इण्टर कालेज पुरोला से पास किया बाकि की शिक्षा 12th नेपाल के
Shree tribhuwan higher secondary school jajarkot से पास किया। मेरा बचपन से घूमने का शौक़ीन हूँ और मैं जगह जगह घूमता हूँ। मेरा यह ब्लॉग बनाने का उद्येश्य आप लोगों की सेवा के लिए है जो देश विदेश यात्रा करना चाहते हैं और जानकारी के आभाव में कही भी नहीं जाना चाहते हैं , मुझे लोगों की हेल्प करने में ख़ुशी मिलती है. मुझे आप लोगों का ढेर सारा प्यार एवं आशीर्वाद चाहिए।
धन्न्यवाद !