"जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र": अवतरणों में अंतर

Deep singh kumawat (वार्ता) द्वारा किए गए बदलाव 6088158 को पूर्ववत किया
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 33:
 
==जातिगत समीकरण==
जयपुर ग्रामीण लोकसभा के जातिगत समीकरण की बात की जाए तो सर्वाधिक मतदाता यादवजाट, जाटगुर्जर और गुर्जरयादव जाति से हैं। जाट लगभग 3 लाख, गुर्जर 2 लाख 70 हजार और यादव जाति के 2 लाख मतदाता है। दूसरी ओर राजपूत, ब्राह्मण, कुम्हार व कुमावत वोटर्स चुनाव के परिणाम को बदलने का दमखम रखते हैं। अनुसूचित जाति दो लाख सत्तर हजार (मुख्य रूप से बैरवा, रैगर जाति) अनुसूचित जनजाति(मुख्य रूप से मीणा) के लगभग एक लाख पांच हज़ार मतदाता है।
 
यदि जयपुर ग्रामीण लोकसभा के अंतर्गत आने वाली आठो विधानसभा के विधायकों की बात की जाए तो जमवारामगढ़ विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है यहां से अनुसूचित जनजाति के गोपाल मीना विधायक है। कोटपूतली विधानसभा से अहीर(यादव) जाति के राजेन्द्र यादव विधायक हैं।फुलेरा विधानसभा से [[कुम्हार]] और [[कुमावत]] (दोनों अलग हैै, लेकिन साथ में गिने जाते है) जातियों के [[निर्मल कुमावत]] विधायक है ,बानसूर से गुर्जर जाति की शकुंतला रावत विधायक है ,विराटनगर विधानसभा से गुर्जर जाति के इंद्राज गुर्जर विधायक है,झोटवाड़ा से जाट जाति के लालचंद कटारिया विधायक है,आमेर से जाट जाति के सतीश पुनिया विधायक है शाहपुरा से जाट जाति के आलोक बेनीवाल विधायक है। इस तरह सर्वाधिक तीन विधायक जाट जाति से है।