"बिहार": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 34:
 
 
झारखंड के अलग हो जाने के बाद बिहार की भूमि मुख्यतः मैदानीनदियों के मैदान एवं कृषियोग्य समतल भूभाग है ।गंगा। गंगा नदी राज्य के लगभग बीचों बीच होकर बहती है । उत्तरउत्तरी बिहार [[बागमती]],[[कोशी]], [[गंडक]], [[सोन]] और उनकी सहायक नदियों का समतल मैदान है ।
 
बिहार के उत्तर में [[हिमालय]] पर्वत श्रेणी ([[नेपाल]]) है तथा दक्षिण में छोटानागपुर पठार (जिसका हिस्सा अब झारखंड है ) । उत्तर से कई नदियां तथा जलधाराएं बिहार होकर प्रवाहित होती है और गंगा में विसर्जित होती हैं । इन नदियों में, वर्षा में बाढ़ एक बड़ी समस्या है ।
पंक्ति 40:
राज्य का औसत तापमान गृष्म ऋतु में 35-45 डिग्री सेल्सियस तथा जाड़े में 5-15 डिग्री सेल्सियस रहता है । जाड़े का मौसम नवंबर से मध्य फरवरी तक रहता है । अप्रैल में [[गृष्म ऋतु]] आरंभ हो जाती है जो जुलाई के मध्य तक चलती है । जुलाई-अगस्त में [[वर्षा ऋतु]] का आगमन होता है जिसका अवसान अक्टूबर में होने के साथ ही ऋतु चक्र पूरा हो जाता है ।
 
उत्तर में भूमि प्रायः सर्वत्र उपजाऊ एवं कृषियोग्य है । [[धान]], [[गेंहू]], [[दलहन]], [[मक्का]], [[तिलहन]],[[तम्बाकू]],[[सब्जी]] तथा कुछ फलों की खेती की जाती है । हाजीपुर का केला एवं मुजफ्फरपुर की लीची बहुत प्रसिद्ध है|
 
== संस्कृति ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/बिहार" से प्राप्त