"अक्षय ऊर्जा": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''अक्षय ऊर्जा''' (Sustainable Energy) के अन्तर्गत वे सारी उर्जा के स्रोत व उर्जा...
(कोई अंतर नहीं)

06:59, 31 अगस्त 2007 का अवतरण

अक्षय ऊर्जा (Sustainable Energy) के अन्तर्गत वे सारी उर्जा के स्रोत व उर्जा-नीतियां आ जाती हैं जो ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को पर्याप्त मात्रा में कम करने में सहायता करती हैं। इनमें नवीनीकरणीय उर्जा, कचरे से ऊर्जा तथा ऊर्जा-दक्षता सम्मिलित हैं। अक्षय ऊर्जा, अक्षय विकास का प्रमुख स्तम्भ है।

नवीनीकरणीय ऊर्जा में वे सारी ऊर्जायें शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं तथा जिनके स्रोत का क्षय नहीं होता या जिनके स्रोत का पुनः-भरण होता रहता है। सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत उर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त ऊर्जा, बायोमास, बायोडिजल आदि नवीनीकरणीय उर्जा के कुछ उदाहरण हैं।


अक्षय ऊर्जा का महत्व