"संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र": अवतरणों में अंतर

छो robot Adding: hr:Povelja Ujedinjenih naroda
No edit summary
पंक्ति 13:
}}
 
'''संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र''' (United Nations Charter) वह पत्र है जिसपर 50 देशों के हस्ताक्षर द्वारा [[संयुक्त राष्ट्र]] स्थापित हुआ । अक्सर इस पत्र को संविधान माना जाता है, पर स्त्यवास्तव में यह एक संधि है । इसपरइस पर अवश्यक 50 हस्ताक्षर 26 जून 1945 को हुए, पर संयुक्त राष्ट्र वास्तव में 24 अक्तूबर 1945 को स्थापित हुआ, जब पांच मुख्य संस्थापक देशों ने ([[चीन|चीन गणराज्य]], [[फ़्रांस]], [[संयुक्त राज्य]], [[संयुक्त राजशाही]], और [[सोवियत संघ]]) ने इस पत्र को स्वीकृत किया ।
 
==पत्रअधिकारपत्र का संगठन==
इस अधिकारपत्र का संगठन कुछ-कुछ संयुक्त राज्य कीके संविधान जैसा है । पत्र का प्रारंभ एक प्रस्तावना से होता है । बाकी का पत्र अध्यायों में विभाजित है ।
 
अध्याय 1 : संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों का अर्पण । इनमें से दो अहम अद्दुश्य है अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा ।
 
अध्याय 2 : संयुक्त राष्ट्र के सदस्य बनने की कसौटियों का अर्पण ।
 
अध्याय 3 से 15 : संयुक्त राष्ट्र के अलग-अलग अंगों और संस्थाओं तथा उनके अधिकारों का विवरण ।
 
अध्याय 16 एवं 17 : संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के पहले के अंतर्राष्ट्रीय कनूनों का संयुक्त राष्ट्र के साथ जोड़ने की प्रक्रिया ।
 
अध्याय 18 से 19 ः इस अधिकारपत्र के संशोधन और दृढ़ीकरण की प्रक्रियाएं ।
 
 
इनमें से कुछ अहम अध्याय :
 
 
अध्याय 6 : [[सुरक्षा परिषद]] का अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों को जांचने और सुलझाने का अधिकार ।
 
अध्याय 7 : संघर्षों को सुलझाने के लिए सुरक्षा परिषद की आर्थिक, राजनयिक और सामरिक योग्यताएं ।
 
अध्याय 9 एवं 10 ः आर्थिक और सामाजिक सहयोग में संयुक्त राष्ट्र का अधिकार, और इस अधिकार का प्रबंध करने वाली [[आर्थिक एवं सामाजिक परिषद]] का विवरण ।
 
अध्याय 12 एवं 13 : उपनिवेशों को स्वतंत्र करने का प्रबंध ।
 
अध्याय 14 : [[अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय]] के अधिकार ।
 
अध्याय 15 : [[सचिवालय]] के अधिकार ।