"अपरिणत प्रसव": अवतरणों में अंतर

उत्तम लेख
No edit summary
पंक्ति 1:
{{वार्ता शीर्षक}}जब गर्भ २८ से ४० सप्ताह के बीच बाहर आ जाता है तब उसे '''अपरिणत प्रसव''' (प्रिमैच्योर लेबर) कहते हैं। २८ सप्ताह और उससे अधिक समय तक गर्भाशय में स्थित भ्रूण में जीवित रहने की क्षमता मानी जाती है। अमरीकन ऐकैडेमी ऑव पीडऐट्रिक्स ने सन्‌ १९३५ में यह नियम बनाया था कि साढ़े पाँच पाउंड या उससे कम भार का नवजात शिशु अपरिणत शिशु माना जाए, चाहे गर्भकाल कितने ही समय का क्यों न हो । दि लीग आव नेशंस की इंटरनैशनल मेडिकल कमेटी ने भी यह नियम स्वीकार कर लिया है। इस प्रकार के प्रसव लगभग दस प्रतिशत होते हैं।
 
== अपरिणत प्रसव के कारण ==