"दक्षिण भारत": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.1) (robot Adding: uk:Південна Індія
पंक्ति 5:
==इतिहास==
 
कार्बन डेटिंग पद्धति से यह पता चला है कि इस क्षेत्र में ईसा पूर्व 8000 से मानव बसाव रहा है । लगभग 1000 ईसा पूर्व से लौह युग का सूत्रपात हुआ । [[मालाबार]] और [[तमिल]] लोग संगम प्राचीन काल में यूनान और रोम से व्यापार किया करते थे । वे रोम, [[यूनान]], [[चीन]], [[अरब]], [[यहूदी]] आदि लोगों के सम्पर्क में थे । प्राचीन दक्षिण भारत में विभिन्न समयों तथा क्षेत्रों में विभिन्न शासकों तथा राजवंशों ने राज किया । [[सातवाहन]], [[चेर]], [[चोल]], [[पांड्य]], [[चालुक्य]], [[पल्लव]], [[होयसल]], [[राष्ट्रकूट]] आदि ऐसे ही कुछ राजवंश हैं । मध्यकालीन युग के आरंभिक मध्य में क्षेत्र [[मुस्लिम]] शासन तथा प्रभाव के अधीन रहा । सबसे पहले तुगलकों ने दक्षिण में अपना प्रभाव बढ़ाया । अलाउद्दीन खिलजी ने यूँ तो मदुरै तक अपना सैनिक अभियान चलाया था पर उसकी मृत्यु के बाद उसका साम्राज्य टिक नहीं सका । सन् 1323 में यहाँ तुर्कों द्वारा मुस्लिम [[बहमनी सल्तनत]] की स्थापना हुई । इसके कुछ सालों बाद हिन्दू [[विजयनगर साम्राज्य]] की स्थापना हुई । इन दोनों में सत्ता के लिए संघर्ष होता रहा । सन् 1565 में विजयनगर का पतन हो गया । बहमनी सल्तनत के पतन के कारऩकारण 5 नए साम्राज्य बने - बीजापुर तथा गोलकोण्डा सबसे शक्तिशाली थे । [[औरंगजेब]] ने सत्रहवीं सदी के अन्त में दक्कन में अपना प्रभुत्व जमा लिया पर इसी समय [[शिवाजी]] के नेतृत्व में मराठों का उदय हो रहा था । मराठों का शासन अथारहींअट्ठारहवीं सदी के उत्तरार्ध तक रहा जिसके बाद मैसूर तथा अन्य स्थानीय शासकों का उदय हुआ । पर इसके 50 वर्षों के भीतर पूरे दक्षिण भारत पर अंग्रेज़ों का अधिकार हो गया । 1947 में स्वराज्य आया ।
 
==संस्कृति==