"पश्चिम बंगाल": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.1) (robot Modifying: hu:Nyugat-Bengál
पंक्ति 41:
| [[हरसिंगार]] || [[चित्र:Flower & flower buds I IMG 2257.jpg|50px]]<ref name="flowersofindia.net"/>
|}
यह राज्य [[भारत]] के पूर्वी भाग में 88,853 वर्ग मी.किमी के भूखंड पर फैला है । इसके उत्तर में [[सिक्किम]], उत्तर-पूर्व में [[असम]], पूर्व में [[बांग्लादेश]], दक्षिण में [[बंगाल की खाड़ी]] तथा [[उड़ीसा]] तथा पश्चिम में [[बिहार]] तथा [[झारखंड]] है ।
 
उत्तर में [[हिमालय]] पर्वत श्रेणी का पूर्वी हिस्सा से लेकर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी तक प्रदेश की भौगोलिक दशा में खासी विविधता नजर आती है । उत्तर में दार्जिलिंग के शिखर, हिमालय पर्वतश्रेणी के अंग हैं । इसमें [[संदक्फू]] चोटी आती है जो राज्य का सर्वोच्च शिखर है । दक्षिण की ओर आने पर, एक छोटे तराई के बाद मैदानी भाग आरंभ होता है । यह मैदान दक्षिण में गंगा के डेल्टा के साथ खत्म होता है । यही मैदानी क्षेत्र, पूर्व में [[बांग्लादेश]] में भी काफी विस्तृत है । पश्चिम की ओर का भूखंड पठारी है ।