"हैरी पॉटर (पात्र)": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
No edit summary
पंक्ति 10:
 
=हॅरी का चरित्र विवरण=
हॅरी एक सीधा-साधा और अच्छा लड़का है जिसे अपने माता-पिता बहुत याद आते हैं । उसे कभी माँ-बाप का प्यार नहीं मिला और [[हॉग्वार्ट्स]] के पहले तो डर्स्ली उसे दब्बू बनाकर रखते थे । हॅरी में इंसानी कमियाँ भी हैं : उसे कई बातों पर बहुत [[ग़ुस्सा]] आता है, जैसे वोल्डेमॉर्ट और उसके अपराध, उसके माँ-बाप को गाली देना, उसकी अपनी बातों को झुठलाया जाना, उसपर हुई नाइंसाफ़ी, आदि । हॅरी एक अच्छा दोस्त और अच्छा [[क्विडिच]] ख़िलाड़ी है । पढ़ाई में भी वो ठीक-ठाक है । वोल्डेमॉर्ट और हैरी एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं । वैसे हॅरी को स्कूल के नियमों की कम ही परवाह है । वो बहुत बहादुर है, इसीलिये उसका हाउस [[गरूडद्वार]] है । सभी कड़ियों पर फ़िल्में भी बन चुकी हैं जिसमें हॅरी पॉटर का किरदार [[डैनियल रैड्क्लिफ़]] ने अदा किया है ।
 
==हॅरी का जीवन ==
पंक्ति 21:
[[हॉग्वर्ट्स]] में हॅरी को कई दोस्त मिले, पर उनमें से सबसे ख़ास हैं [[हर्माइनी ग्रेंजर]] और [[रॉन वीज़्ली]]। ये तीनों हमेशा साथ रहते हैं।
 
==जादूगरों की दुनिया==
= उपन्यास की कडियाँ =
जब हॅरी पॉटर की कहानी शुरू हुई यह स्पष्ट था कि जादूगरी दुनिया उल्लेखनीय घटना जगह ले चुकी है | यह इतनी उल्लेखनीय घटना थी की [[मगलू]] भी इससे नही बच पाये, हॅरी पॉटर की श्रृंखला में कहानी की पूर्ण पृष्ठभूमि का धीरे-धीरे पता चलता है | जैसे पहली पुतक में हॅरी एक था जब वॉल्डेमॉर्ट के द्वारा उसस्के माता पिता की हत्या हुई |
 
== उपन्यास की कडियाँ ==
 
हैरी पॉटर उपन्यास मे मुख्‍य पात्र है | जो सात कड़ियों मे लिखी गयी है |