"सुखदेव": अवतरणों में अंतर

सम्पादन व चित्र अपलोड किया~~~~
No edit summary
पंक्ति 4:
'''सुखदेव''' ([[अंग्रेजी]]:Sukhdev Thapar), ([[गुजराती]]:સુખદેવ), ([[मलयालम]]:സുഖ്‌ദേവ്), ([[तेलुगू]]:సుఖ్ దేవ్) का पूरा नाम '''सुखदेव थापर''' था। वे [[भारतीय स्वतंत्रता संग्राम]] के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे । उन्हें [[भगत सिंह]] और [[राजगुरु]] के साथ २३ मार्च १९३१ को फाँसी पर लटका दिया गया था । इनकी शहादत को आज भी सम्पूर्ण [[भारत]] में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है ।
 
'''जन्मसुखदेव थापर''': इनकाका जन्म [[पंजाब]] के शहर [[लायलपुर]] में श्रीयुत् रामलाल थापर के घर विक्रमी सम्वत १९६४ के फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष सप्तमी तदनुसार १५ मई १९०७ को अपरान्ह पौने ग्यारह बजे हुआ था । जन्म से तीन माह पूर्व ही [[पिता]] का स्वर्गवास हो जाने के कारण इनके ताऊ अचिन्तराम ने इनका पालन पोषण किया। इन्होंने भगत सिंह, कॉमरेड रामचन्द्र एवम् भगवती चरण बोहरा के साथ [[लाहौर]] में [[नौजवान भारत सभा]] का गठन किया था । [[लाला लाजपतरायलाजपत राय]] की मौत का बदला लेने के लिये जब योजना बनी तो साण्डर्स का वध करने में इन्होंने भगत सिंह तथा राजगुरु का पूरा साथ दिया था । यही नहीं, १९२९ में जेल में कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने के विरोध में राजनीतिक बन्दियों द्वारा की गयी व्यापक हड़ताल में बढ-चढकर भाग भी लिया था । आखिर में भगतसिंह[[भगत सिंह]] तथा राजगुरु के साथ-साथ ये भी मात्र २४ वर्ष की आयु में शहीद हो गये ।