पंक्ति 7:
== कैरियर ==
===फिल्मी सफर===
संजीव कुमार ने अपनी करिअर की शुरुआत १९६० में बनी फिल्म ''[[हम हिन्दुस्तानी (1960 फ़िल्म)|हम हिन्दुस्तानी]]'' से की. नायक के रूप में इनकी पहली फिल्म ''[[निशान]]'' (१९६८) थी. इन्होंने [[दिलीप कुमार]] के साथ ''[[संघर्ष (1968 फ़िल्म)|संघर्ष]]'' (१९६८) फिल्म में काम किया. फिल्म ''[[खिलौना (1970 फ़िल्म)|खिलौना]]'' ने इन्हें स्टार का दर्जा दिलाया. इसके बाद इनकी हिट फिल्म ''[[सीता और गीता (1972 फ़िल्म)|सीता और गीता]]'' (१९७२) और ''[[मनचली (1973 फ़िल्म)|मनचली]]'' (१९७३) प्रदर्शित हुईं. ७० के दशक में इन्होने [[गुलज़ार (गीतकार)|गुलज़ार]] जैसे दिग्दर्शक के साथ काम किया. इन्होने गुलज़ार के साथ कुल ९ फिल्मे की जिनमे ''[[आँधी (1975 फ़िल्म)|आंधी]]'' (१९७५), ''[[मौसम (1975 फ़िल्म)|मौसम]]'' (१९७५), ''[[अंगूर (1982 फ़िल्म)|अंगूर]]'' (१९८२), ''[[नमकीन (1982 फ़िल्म)|नमकीन]]'' (१९८२) प्रमुख है. इनके कुछ प्रशंसक इन फिल्मों को इनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में से मानते है. फिल्म ''[[शोले (1975 फ़िल्म)|शोले]]'' (१९७५) फिल्म में इनसे अभिनीत पात्र ठाकुर आज भी लोगो के दिलो में ज़िंदा है जो मिमिक्री कलाकारों के लिए एक मसाला है.
 
==प्रमुख फिल्में==