"पैलस (क्षुद्रग्रह)": अवतरणों में अंतर

छो २ पैलस (क्षुद्रग्रह) का नाम बदलकर पैलस (क्षुद्रग्रह) कर दिया गया है।
No edit summary
पंक्ति 1:
[[File:PallasHST2007.jpg|thumb|[[हबल अंतरिक्ष दूरबीन]] द्वारा ली गई पैलस की तस्वीर]]
'''पैलस''', जिसका औपचारिक नाम '''2 पैलस''' है, [[सौर मंडल]] के [[क्षुद्रग्रह घेरे]] में स्थित एक [[क्षुद्रग्रह]] है। इसका व्यास (डायामीटर) 530 से 565 किलोमीटर है, यानि अकार में यह [[वॅस्टा (क्षुद्रग्रह)|वॅस्टा]] के बराबर है या उस से थोड़ा बड़ा है. फिर भी वॅस्टा से घनत्व कम होने के कारण इसका द्रव्यमान (मास) वॅस्टा से लगभग 20% कम है. माना जाता है यह सौर मण्डल की सब से बड़ी वस्तु है जिसे उसके अपने [[गुरुत्वाकर्षण]] बल ने गोल नहीं कर दिया है. [[सूरज]] के इर्द-गिर्द परिक्रमा करते हुए इसकी [[कक्षा (भौतिकी)|कक्षा]] (ऑर्बिट) थोड़ाथोड़ी बेढंगाबेढंगी है, जिस वजह से इसके पास शोध यान भेजने में विशेष कठिनाई है.
 
==अन्य भाषाओँ में==