"सम्पूर्ण क्रांति": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 13:
 
जे.पी. का ‘सम्पूर्ण’ गांधी का ‘समग्र’ है।
 
परन्तु उनके अन्दोलन को सत्ता परिवर्तन पर ही रोक दिया गया, उनके सभी राजनितिक चेले सत्ता सुख मे लीन होकर सम्पूर्ण क्रान्ति को भुल गये।
वक्त आ गया है उसे नये सीरे से शुरु करने की।
{{merge|}}
Sanpurn Kranti सम्पूर्ण क्रांति
 
1. India Against Corruption (इंडिया अगेंस्ट करप्शन) :- जनलोकपाल बिल का समर्थन :- सरकारी लोकपाल बिल राष्ट्र की जनता के साथ एक धोखा और क्रूर मजाक है. इसमें भ्रष्टाचारियों को बचाने और सिकायत करने वाली जनता को परेशान करने वाले ही प्रावधान डाले गए हैं . सरकारी लोकपाल और जनलोकपाल में अंतर को दर्शाने वाला लेख इंडिया अगेंस्ट करप्शन की वेबसाइट पर डाला गया है . वेबसाइट का पता है :- www.indiaagainstcorruption.org.
 
2. सर्व धर्म सेवक संघ [All Religions Servant Society (ARSS)]:- देश को एक राष्ट्रव्यापी संच्ची स्वयंसेवी संस्था की जरूरत है जो जनलोकपाल और सुचना अधिकार जैसे जन-उपयोगी कानून के इस्तेमाल में आने वाली परेशानी में जनता की मदद करे ; देश सेवा , देश प्रेम , समाज सेवा, समाज सुधार, पर्यावरण सेवा , पर्यावरण सुरक्षा , मानव सेवा , मानवाधिकार रक्षा , गरीबी उन्मूलन आदि क्षेत्रों में कार्य करे ; देश में व्याप्त जाति , संप्रदाय , भाषा , क्षेत्र आदि हर तरह के भेदभाव मिटाने की दिशा में भी कार्य कर सके ; सभी धर्मों का समान आदर करने की भावना का विस्तार कर सर्व धर्म समभाव को स्थापित करे , देश में नशा मुक्ति के लिए अभियान चला सके तथा अन्य सेवा कार्य करे.
 
3. India Party ( इंडिया पार्टी ):- राजनितिक स्तर पर लोकतान्त्रिक सुधारों हेतु एक अस्थायी राजनितिक दल के गठन की आवश्यकता है जो , जन प्रतिनिधियों की शैक्षणिक योग्यता, नैतिक योग्यता का निर्धारण करे ; दलीय व्यवस्था को भंग कर, लोकतान्त्रिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करे ताकि वोट बैंक का खेल समाप्त किया जा सके ; चुनाव पूर्व उमीदवारों के चयन में भी जनता की भागीदारी सुनिश्चित करे ; चुने हुए प्रतिनिधि के भ्रष्ट होने पर उन्हें वापस बुलाने का प्रावधान ला सके ; जनप्रतिनिधियों की वेतन और सुविधाएं कम करे ताकि राजनीती को लाभ रहित बनाया जा सके; देश का पैसा वापस लाकर गरीबी उन्मूलन कोष बनाए एवं गरीबी उन्मूलन - जनसँख्या नियंत्रण के क्षेत्र में कारगर कार्य करे; शिक्षा और स्वास्थ्य के व्यवसायीकरण को रोक सके तथा उंच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवायें गरीबों को भी दिला सके ; हड़ताल और बंद की राजनीती को ख़त्म कर सके ; सभी कार्यों की पारदर्शिता बढाने के लिए सबकुछ ऑनलाइन करे तथा अन्य सारे सुधारों को लाये एवं लागू करे.
 
सभी देशवासियों से आग्रह है की १ से १५ अगस्त के बीच जनजागरण और पदयात्रा का आयोजन करें तथा १६ अगस्त से राष्ट्रव्यापी अनशन एवं आन्दोलन में भाग लें.
O2261550789 (मिस्ड कॉल हेतु) , 09212123212 (जानकारी हेतु ).
- Ghulam Kundanam (Jr. Anna),
(Volunteer, India Against Corruption, Bharat Svabhiman, All Religions Servant Society, India Party)
Mobile No - 9931018391.
 
 
 
[[श्रेणी:दर्शन]]