"नौटंकी": अवतरणों में अंतर

नौटंकी उत्तर भारत की सबसे वरिष्ठ लोक कला है, लोक नाट्य है! मंच पर प्रस्तुत होने वाली किसी भी कला
टैग: मैं यहाँ अपना email address दे रहा हूँ
छो 14.102.58.130 (Talk) के संपादनों को हटाकर Jotterbot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
पंक्ति 1:
'''नौटंकी''', [[उत्तर प्रदेश]] का परिद्ध लोक natya नृत्य है.
What is Nautanki
" सा..ला.. ! घड़ी-घड़ी नौटंकी करता है" (शोले में अमिताभ बच्चन का डायलोग)
ये क्या नोटंकी लगा रखी है'? आखिर नौटंकी है क्या?
नौटंकी उत्तर भारत की सबसे वरिष्ठ लोक कला है, लोक नाट्य है! मंच पर प्रस्तुत होने वाली किसी भी कला कि माँ सामान है 'नौटंकी"! क्यों कि इसमें कहानी, संवाद, गीत, न्रत्य, गायन, वादन के अलावा हास्य, वीर, श्रंगार, शौर्य, करुणा रसों का समावेश भी है, यानि मनोरंजन का सम्पूर्ण पॅकेज है! कहानी का विषय ऐतिहासिक, धार्मिक और वर्त्तमान हालत पर भी हो सकता है! यही कारन है कि सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार इसी माध्यम से सबसे सटीक बैठता है! आज भी ग्रामीण अंचल में इसके प्रमुख वाद्य यन्त्र 'नक्कारा' कि चोट पर दर्शक दूर-दूर से खिचे चले आते है! इस नक्कारा वाद्य यन्त्र कि एक और खूबी है कि दंन्न्न्न..कि आवाज के लिए पानी के कपड़े से इसकी खाल को नर्म किया जाता है वही नक्कारे के सामने रखी छोटी से नक्कारी (झील) को आग कि गर्मी से सेका जाता है ताकि टनन्न्न्नन्न्न्नन्न कि टनके दार आवाज निकले! है कोई ऐसा साज जो आग और पानी कि सहायता से बजता हो! संगत के लिए ढोलक और हारमोनियम तो होते ही है!
इसकी सबसे मशहूर एक्ट्रेस मथुरा की श्रीमती कमलेश लता आर्य है.जिन्हें कई सरकारी-गैर सरकारी सम्मान मिले है.इन्होने इसकी अश्लीलता से बचने मे अपना जीवन समर्पित कर दिया है, मरती जा रही इस लोक नाट्य कला को कुछ लोग दिल्ली मे बैठ कर नौटंकी के नाम पर सरकारी अनुदान और विदेशी दौरे कर रहे है और इसकी मूल कलाकार मथुरा की श्रीमती कमलेश लता आर्य अपने पति डा.सालिग राम आर्य और पुत्र शिब्बू आर्य के साथ इसे बचाने मे बिना धन के संघर्ष कर रही है! 71 वर्ष की श्रीमती श्रीमती कमलेश लता आर्य 55 वर्ष से कानपुर और हाथरस दोनों शैली की बेजोड़ कलाकार है! एन.एस.डी. के छात्र निशुल्क उनसे सीख कर विदेशो में शो करके धन,यश और पुरुस्कार प्राप्त कर रहे है! और एक वरिष्ठ, बुजुर्ग नौटंकी कलाकार बस..जी रही है! उनका संपर्क सूत्र है 009412470678, 008445060664, E-mail ID: brajsarang@gmail.com, shibbu9412470678@gmail.com
 
{{साँचा:उत्तर प्रदेश के लोक natyaनृत्य}}
{{आधार}}
[[श्रेणी:लोक नृत्य]]