"अंबुड्समान": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 4:
हुई जो अदालतों और लोकसेवकों द्वारा कानूनों तथा विनियमों के उल्लंघन के प्रकरण की जांच करेगा।
== नियुक्ति एवं कार्यक्षेत्र ==
उसेस्वीडन में अंबुड्समान को राष्ट्रपति द्वारा चार वर्ष के लिए नामजद कियेकिया जानेजाता की परंपरा है.है। वह निस्संदेह देश के सर्वश्रेष्ठ न्यायविद और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में से होता है.है। प्रत्येक वर्ष संसद के प्रारंभिक सत्र में उसका वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है.है। स्वीडन के शासकीय सेवक मंत्रीय नियंत्रण में नहीं होते. हैं। वहां मंत्री केवल नीति विषयक मामलों से संबद्ध होते हैं जबकि प्रशासन अधिकतर स्वशासी होता है.है।
 
उसे राष्ट्रपति द्वारा चार वर्ष के लिए नामजद किये जाने की परंपरा है. वह निस्संदेह देश के सर्वश्रेष्ठ न्यायविद और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में से होता है. प्रत्येक वर्ष संसद के प्रारंभिक सत्र में उसका वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है. स्वीडन के शासकीय सेवक मंत्रीय नियंत्रण में नहीं होते. वहां मंत्री केवल नीति विषयक मामलों से संबद्ध होते हैं जबकि प्रशासन अधिकतर स्वशासी होता है.
 
स्वीडन के नौकरशाह कानून के प्रति जवाबदेह होते हैं. लोकसेवक की लापरवाही, विवेकहीनता और अज्ञान उन्हें अभियोजन की कार्यवाही के योग्य बना देते हैं. उनके अभियोजन की स्वीकृति देने वाला अधिकारी अंबुड्समान कहलाता है. अंबुड्समान दोषी अधिकारियों के विरुद्ध शिकायतों की जांच करता है जो जनता द्वारा की गई होती है. संतुष्ट होने पर उनके प्रकरण अग्रिम कार्यवाहियों के लिए न्यायालयों में भेजता है.