"विद्या भारती": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
'''विद्या भारती''' का पूरा नाम "विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान" है। यह शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी अशासकीय संस्था है। इसके अन्तर्गत [[भारत]] में लगभग १८,००० शैक्षिक संस्थान कार्य कर रहे हैं। इसकी स्थापना सन् १९७७ में हुई थी। विद्या भारती, शिक्षा के सभी स्तरों - प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च पर कार्य कर रही है। इसके अलावा यह शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान करती है। इसका अपना ही प्रकाशन विभाग है जो बहुमूल्य पुस्तकें, पत्रिकाएँ एवं शोध-पत्र प्रकाशित करता है।
 
शिक्षा के क्षेत्र का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है ।विद्या भारती संघ परिवार का एक अंग है ।
विद्या भारती के तहत,30000 शिक्षण संस्थान मध्यभारत में संचालित होते है । विद्या भारती शिशुवाटिका, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक, संस्कार केंद्र, एकल विद्यालय, पूर्ण एवं अर्द्ध आवासीय विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रों के लिए शिक्षा प्रदान करता है।
 
==बाहरी कड़ियाँ==