मेरे बारे में नया पन्ना
 
छो मैं भी भूलें करता हूँ।
पंक्ति 1:
मेरा उपनाम ज़्देन्येक वाग्नेर (Zdeněk Wagner) है। मैं प्राग (चेक में Praha, अंग्रेज़ी में Prague) शहर में, चेक गणराज्य (Czech Republic) की राजधानी में रहता हूँ। मैं रसायनज्ञ का काम करता हूँ। मैं कविताएँ और कहानियाँ भी लिखता हूँ, फ़ोटो भी खींचता हूँ, पुस्तकें प्रकाशन के लिये तेयार करता हूँ। मैं दूसरे लोगों के साथ देवनागरी में लिखने का मुक्त प्रोग्राम ([http://devnag.sarovar.org Velthuis Devanāgarī for TeX]) बनाता हूँ।
 
देवनागरी लिपि सीखने में मुझे सिर्फ़ पांच मिनट लगा।लगे। इसीलिए मैंने सन २००४ हिंदी सीखने का शुरू किया। सीखने के लिये मुझे असली हिंदी पढ़नी चाहिये। हिंदी विकिपीडिया तो मेरे लिये जानकरी का महत्त्वपूर्ण स्रोत है।
 
जो पुस्तकें के संपदन का काम करता है वह जानता है कि हरेक कभी-कभी वर्तनी ग़लतियाँ करता है और अपनी ग़लतियाँ देख सकता नहीं है। मुझे आनंद हो कि भूलें ठीक करने में सहायता देकर मैं अपनी हिंदी सुधार भी सकूँ।