"विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
पंक्ति 53:
#पहले यहां और योगदान किजिए भाई। हम दूसरे से अच्छी तरह से जन्ते है लेकिन और योगदान इस परियोजने के लिए बहुत अच्छी होगी।[[सदस्य:Taxman|टैक्सवाला]] १५:५१, २ जनवरी २००८ (UTC)
#सर्वप्रथम तो मै इस पृष्ठ के माध्यम से सर निकोलस जी जैसे विकि के महारथी को हिंदी विकिपीडिया मै अभिरुची के लिए बहुत धन्यवाद देना चाहता हुँ। परन्तु कृपयाँ क्षमा कीजिए, मै टैक्सवालाजी से सहमत हुँ। मेरे विचार मै आप को यहाँ थोडा काम करने के बाद प्रबन्धक पद के लिए निवेदन करना चाहिए। अगर आप कोही विशेष प्राविधिक/तकनीकि काम करना चाहते है जिसके लिए आप को प्रबन्धक पद का आवश्यकता हों तो कृपयां यहां व्यक्त कीजिए। धन्यवाद। --[[सदस्य:युकेश|युकेश]] १६:१६, ३ जनवरी २००८ (UTC)
#:उत्तर देने में देरी के लिए आप सबसे मैं क्षमा चाहता हूँ. मैं मानता हूँ कि मेरी हिन्दी विकिपीडिया पर क्रिया बहुत सीमित रही है. इसकी कई कारण रहे हैं - १) अभ्यास के आभाव के कारण मुझे हिन्दी लिखने में अंग्रेज़ी कि तुलना में ज्यादा समय लगता है. इस बात को मैं सुधारना चाहता हूँ, साथ में हिन्दी विकिपीडिया व अन्य भारतीय भाषाओं संबंधित कार्यों में भी कार्य करना चाहता हूँ.,
#:२) आने वाले समय में अपना ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहता हूँ. इस समय के लिए, मेरी प्रबंधक उपकरणों के लिए तकनिकी स्तर तक सीमित रहेंगी, सबसे बड़ी कारण है कॉमन्स व मिटा पर बढ़ता काम. हिन्दी संबंधित कार्य भी बढ़ रहे हैं, और मैं चाहता हूँ कि आप लोग भी वहां आकर हमारी सहायता करें ताकि विकिमेडिया का संदेश दुनिया के कोने-कोने में पहुँच सके.
#:३)मैं विधि का छात्र हूँ, और एक सामाजिक सक्रियतावादी भी हूँ. मैं Centre for Environment Education के साथ एक स्वयं सेवक के पद पर काम कर रहा हूँ. इस सेंटर पर हमारा काम केवल वातावरण कि समस्याओं का हल ढूँढने तक सीमित नही है, परन्तु हम अपनी संस्कृतियों को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं. हमारी परियोजनाओं में से एक परियोजना है अपने देश कि संस्कृति को अपनी भाषाओं के मध्यम से सुरक्षित रखने कि. हिन्दी विकिपीडिया, गुजराती विकिपीडिया, मराठी व बंगाली, तेलुगु और कन्नड़, व अन्य भाषाओं के मध्यम से हम लोगों को जागरूक व तैयार करना चाहते हैं. विकिपीडिया देश भर के विद्यार्थिओं व अन्य लोगों तक पहुँचने का एक सरल मध्यम है. इस प्रकार से हम प्रौद्योगिकी व तकनिकी ज्ञान का प्रचार करने के ध्याय को भी पुरा कर सकते हैं. मेरा मानना है कि, तकनिकी समर्थन के साथ मुझे इस कार्य में सरलता होगी.
 
==Requests for bureaucrat==