"विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 56:
#:२) आने वाले समय में अपना ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहता हूँ. इस समय के लिए, मेरी प्रबंधक उपकरणों के लिए तकनिकी स्तर तक सीमित रहेंगी, सबसे बड़ी कारण है कॉमन्स व मिटा पर बढ़ता काम. हिन्दी संबंधित कार्य भी बढ़ रहे हैं, और मैं चाहता हूँ कि आप लोग भी वहां आकर हमारी सहायता करें ताकि विकिमेडिया का संदेश दुनिया के कोने-कोने में पहुँच सके.
#:३)मैं विधि का छात्र हूँ, और एक सामाजिक सक्रियतावादी भी हूँ. मैं Centre for Environment Education के साथ एक स्वयं सेवक के पद पर काम कर रहा हूँ. इस सेंटर पर हमारा काम केवल वातावरण कि समस्याओं का हल ढूँढने तक सीमित नही है, परन्तु हम अपनी संस्कृतियों को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं. हमारी परियोजनाओं में से एक परियोजना है अपने देश कि संस्कृति को अपनी भाषाओं के मध्यम से सुरक्षित रखने कि. हिन्दी विकिपीडिया, गुजराती विकिपीडिया, मराठी व बंगाली, तेलुगु और कन्नड़, व अन्य भाषाओं के मध्यम से हम लोगों को जागरूक व तैयार करना चाहते हैं. विकिपीडिया देश भर के विद्यार्थिओं व अन्य लोगों तक पहुँचने का एक सरल मध्यम है. इस प्रकार से हम प्रौद्योगिकी व तकनिकी ज्ञान का प्रचार करने के ध्याय को भी पुरा कर सकते हैं. मेरा मानना है कि, तकनिकी समर्थन के साथ मुझे इस कार्य में सरलता होगी.
#:४) Speedy deletion, vandalism-reversion, vandal-blocking और maintenance-related कार्य हैं जो मैं हिन्दी विकिपीडिया पर करना चाहता हूँ. धन्यवाद। [[सदस्य:Sir Nicholas de Mimsy-Porpington|Sir Nicholas de Mimsy-Porpington]] १३:०६, ४ जनवरी २००८ (UTC)
 
==Requests for bureaucrat==