"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 545:
:अनिरुद्ध जी ने आपके कारण अपने आप को एक वर्ष तक समाचार विभाग से दूर किया कि आप उसमें संशोधन कर पाये परन्तु आप उसके बजाये अभी भी केवल सुझाव देने में लगे हैं।
दूसरी बात विकि पर पाये जाने वाली तीन सबसे प्रसिद्ध प्रणालियों(चेक युजर, डक टेस्ट, समान लेख रुचि) द्वारा आपको लाजिक का छदम खाता सिद्ध किया गया था आपके खाते लाजिक को कई बार चेतावनियाँ दी गयी थी अत: अकारण ही आपको अवरोधित नहीं किया गया था। मैं बिल का सम्मान करता हूँ कि वे हिन्दी भाषा को न जानते हुए भी उसमें योगदान देने को कितने तत्त्पर है। अब यह आपको अन्तिम चेतावनी है कि अपना व्यवहार सुधारे, यहाँ पर सभी मुक्त कार्यकर्ता है हर कोई मुक्त दिल से अपना समय निकालकर यहां योगदान देने आता है प्रबन्धक एवं प्रशासक बस यहां कि तकनीकी समस्याएं एवं बर्बरता की समस्याएं सुलझाने एवं देखने हेतु होते है। अपनी मनोवृति बदले प्रबन्धक एवं प्रशासक कोई बाबू नहीं बस कुछ तकनीकी रुप से कुशल सदस्यों को यह अधिकार दिये जाते है।--[[User:Mayur|<font face="Rage Italic" size="4.5" style="color:#000000;color:#FF4500"><i>Ma</i></font><font face="Rage Italic" size="5" style="color:#000000;color:#008000"><i>yur</i></font>]] <sup><span style="font-family:Italic;color:black">[[user_talk:Mayur|(talk]]•[[special:EmailUser/mayur|Email)]]</span></sup> 17:38, 18 सितंबर 2011 (UTC)
:मयूर जी आपने लिखा कि "आपके खाते लाजिक को कई बार चेतावनियाँ दी गयी थी अत: अकारण ही आपको अवरोधित नहीं किया गया था" लेकिन कमाल कि बात है कि मुझे आपने एक भी चेतावनी नहीं दी जबकि आपके अनुसार ये मेरा छदम खता था.......कमाल है. आपमें अनेक बढ़िया बाते है में उनको नमन करता हूं लेकिन ज़रा मेरे इन सवालों का जवाब दे:
#अनिरुद्ध के समाचारों में अनेक गलतिया थी उन्हें मानने के बजाए वो मुझको ही शिक्षा देने लगे क्यों ?
#अमेरिका से सम्बंधित खबर गलत थी मेरे स्रोत देने के बाद भी उन्होंने उसे ठीक नहीं किया क्यों ?
#अन्ना के के बिल को बजाए "जन लोकपाल बिल" लिखने के लोकपाल बिल लिखा जाता रह क्यों ?
#अनुरोध के बावजूद शिक्षक दिवस से सम्बंधित समाचार को नही डाला गया क्यों ?
#शिक्षक दिवस को गल्ली मोहल्ले की खबर बताकर समूचे शिक्षक समाज का अपमान किया गया क्यों?
#बिल को भूकम्प कि घटना स्थानीय खबर लगती है उलटा मेरे लिखे उदाहरण में जानबूझ कर गलती ढूड कर एक त्रासदी को मजाक बना रहे हैं ? आपको मालुम है ६२ जिन्दगिया खतम हुई है.
#मेने कभी किसी पर सीधा नहीं कहा लेकिन बिल मुझे scumbag कहते है लेकिन आप आंख मुद् कर मुझे चेतावनी देने में लगे हैं ?
# अग्रेजी विकी पर क्यों जाऊ, जैसा बिल कहते है, मुझे तो ऐसा प्रतीत होता है कि बिल किसी प्रमुख सदस्य के ही छद्म रूप हैं जो इस डर से कि कही लेखनी सामान ना हो जाए फिरंगी जबान में लिखते हैं.
दूसरी बाद मयूर जी "एक वो बाबू था जो शिक्षक दिवस को गल्ली मुहल्ले का समाचार मानता था खैर अब वे पढ़ा था कि एक साल के लिए कभी समाचार अद्यतन नही करेंगे"
"कोई बड़ी बात नही क्योकि बिना वजह के प्रतिबंधित करने वाले प्रशासक से क्या आशा भी कि जाए" में मेने कोनसी व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी, जो लगे आप मुझे चेतावनी देने, बिना नाम लिए अपनी आवाज़ उठाना मेरा अधिकार हैं और भारत जैसे देश मे इसे अभिव्यक्ति का अधिकार कहते हैं, मै ये तो नही लिख रहा कि मयूर और उनके मित्र अनिरुध्ह और बिल हिंदी विकिपीडिया पर तानाशाही कर रहे है (''''''माफ कीजिए समझाने के लिए लिखना पड़ा''')--[[User:Rajeevmass|राजीवमास]] ([[User talk:Rajeevmass|वार्ता]]) 15:40, 19 सितंबर 2011 (UTC)