छो r2.7.1) (Robot: Adding diq:Serrename
छो Tag {{unreferenced}}
पंक्ति 1:
{{unreferenced}}
 
[[चित्र:Hindu calendar 1871-72.jpg|१८७१-१८७२ के हिन्दू कैलेण्डर का एक पृष्ठ|right|thumb]]
'''कालदर्शक''' या '''कैलेण्डर''' एक प्रणाली है जो समय को व्यवस्थित करने के लिये प्रयोग की जाती है। कैलेण्डर का प्रयोग सामाजिक, धार्मिक, वाणिज्यिक, प्रशासनिक या अन्य कार्यों के लिये किया जा सकता है। यह कार्य दिन, सप्ताह, मास, या वर्ष आदि समयावधियों को कुछ नाम देकर की जाती है। प्रत्येक दिन को जो नाम दिया जाता है वह "तिथि" (date) कहलाती है। प्राय: मास और वर्ष किसी खगोलीय घटना से सम्बन्धित होते हैं (जैसे [[चन्द्रमा]] या [[सूर्य]] का चक्र से) किन्तु यह सभी कैलेण्डरों के लिये जरूरी नहीं है। अनेक सभ्यताओं और समाजों ने अपने प्रयोग के लिये कोई न कोई कैलेण्डर निर्मित किये थे जो प्राय: किसी दूसरे कैलेण्डर से व्युत्पन्न थे ।