"श्रीलंका का भूगोल": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
हिन्द महासागर के उत्तरी भाग मे स्थित इस द्वीप राष्ट्र की भूमि केन्द्रीय पहाड़ो तथा तटीय मैदानो से मिलकर बनी है । वार्षिक वर्षा २५०० से ५००० मि.मी. तक होती है । वार्षिक तापमान का औसत मैदानी इलाकों में २७ डिग्री सेल्सियस तथा नुवारा एलिया (ऊंचाई - १८०० मीटर) के इलाके में १५ डिग्री सेल्सियस रहता है ।
 
[[चित्र:श्रीपाद शिखर श्रीलंका.jpg|thumb|right|200px| श्रीपाद शिखर - मछुआरों की झोपड़ियों से एक दृश्य]]
 
इस देश का विस्तार ६-१० गिग्री उत्तरी अक्षांश के मध्य होने, तथा चारो ओर समुद्र से घिरे होने की वजह से यह एक उष्ण कटिबंधीय जलवायु क्षेत्र है । यहां की औसत सापेक्षिक आर्द्रता दिन में ७०% से लेकर रात के समय में ९०% तक हो जाती है । भारतीय उपमहाद्वीप का हिस्सा समझे जाने वाले इस द्वीप को भारत से पाक जलडमरूमध्य अलग करता है । इसका कुल क्षेत्रफल 65,610 वर्ग किलोमीटर है तथा इसकी समुद्रतटीय रेखा 1340 किमी लम्बी है ।