"टाटा नैनो": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
साल
पंक्ति 1:
[[चित्र:टाटा नैनो.jpg|200px|right|thumb|टाटा नैनो]]
'''टाटा नैनो''' [[टाटा]] [[टाटा मोटर्स|मोटर्स]] के द्वारा निर्मित सबसे नवीन [[कार]] है । यह विश्व की सबसे सस्ती कार है जिसका दाम १ लाख [[भारतीय रुपये]] है । मीडिया ने इसे ''लखटकिया कार'' नाम से ज्यादातर संबोधित किया। इसकी बिक्री जून २००८ से प्रारंभ होगी ।
[[रतन नवल टाटा|रतन टाटा]] ने जनता की कार ‘ नैनो ’ को पेश करते हुए आश्वासन दिया कि इस कार की कीमत वादे के मुताबिक एक लाख रुपए ही होगी साथ ही यह सभी प्रकार के सुरक्षा और [[प्रदूषण]] स्तरों को पूरा करती है।<ref>{{cite web |url= http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/2689282.cms|title= टाटा की नन्ही सी 'नैनो' में बड़े-बड़े गुण|accessmonthday=[[१० जनवरी]]|accessyear=[[२००८]]|format= एचटीएमएल|publisher=नवभारत टाइम्स|language=}}</ref>
टाटा ने मारुति 800 को अपनी परियोजना के लिए निशाना बनाया जिसने करीब दो दशक तक भारतीय बाजार पर राज किया और उन्होंने ऐसी कार बनाई जो लंबाई में आठ फीसदी छोटी लेकिन अंदर से 21 फीसदी ज्यादा जगह वाली है।