"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 502:
प्रोजेक्ट- परियोजना (बताइये देहाती किसको आसानी से बोल सकेगा?), कैम्पस- परिसर (बताइये कौनसा क्लिष्ट है? हमारे शहर में तो विश्वविद्यालय से लेकर विद्यालयों तक में परिसर शब्द चलता है। क्या अब उन सबको कैम्पस शब्द सिखाने के लिए सर्वशिक्षा अभियान चलाया जायेगा?), एरिया- क्षेत्र (अरे इस शब्द को तो बख्श दिया होता, यह तो पतंजलि के महाभाष्य के समय से है, और हम लोग इसे छेत्र, खेत आदि रूपों में भी व्यवहृत करते हैं, तो अब हमें एरिया सीखना होगा?), रेगुलर - नियमित (कुछ कहने की जरूरत नहीं), री-फ़ोरेस्टेशन - पुनर्वनीकरण (देहाती को दोनों शब्द नहीं आते, लेकिन अंग्रेजपरस्तों को पहला शब्द ही चाहिये), रेन वाटर हार्वेस्टिंग - वर्षाजल पुनर्भरण (दूसरा शब्द सरल भी है और अपना अर्थ भी बोलता है), स्टुडेन्ट (लगता है छात्र और विद्यार्थी दोनों शब्द नहीं सुने, वैसे इस्टुडेन्ट नाम का लेख ज्यादा अच्छा लगेगा क्योंकि प्रारंभ में इ जोड़ने से भारतीय 'आम आदमी' आखिर उच्चारित कर ही लेगा), मीडिया - माध्यम (क्या कहें...), इन्टर्नेशनल (अन्तर्राष्ट्रीय, बहुत चलता है), बिज़्नेस- व्यापार ('''उत्तम खेती मध्यम व्यापार..'''. यह गाँव के लोगों की ज़बान की कहावत है, उनसे कहो ऐसे बोला करो- "उत्तम फारमिंग मीडियम बिज़्नेस", खैर यह ग्रामीण कहावत तो एसी में बैठकर नीति बनाने वालों ने सुनी ही न होगी), रीटेल मैनेजमेंट -खुदरा प्रबन्धन (खैर खुदरा का तो पत्ता साफ...), करियर (भविष्य, परंपरागत रूप से इसे आजीव कहा जाता है, जो सरल है), कोर्स - पाठ्यचर्या (वैसे कोर्स अधूरा शब्द है, पूरा शब्द हिन्दी से भी कठिन है- एकेडमिक कोर्स। कोर्स का हिन्दी समतुल्य तो चर्या ही है), एप्लाई - लागू (क्या बचा, जब यहाँ तक पहुँच गया हमला...), स्कॉलरशिप - छात्रवृत्ति (खैर जब 'छात्र' ही स्टुडेंट हो गया तो इसकी क्या उम्मीद), ऑफ़िस - कार्यालय, दफ़्तर (कमसेकम यह दूसरा उर्दू शब्द तो मान लेते, पर अंग्रेजी हावी...),.......,.............., कितना लिखा जाये। इतने से ही समझ लीजिये कि यह तो हिन्दी को श्रद्धांजलि देने की पूरी व्यवस्था है।<br/>
अंग्रेजी को लागू करना ही है तो तर्कों की कुछ कमी नहीं, आप चाहें तो मैं भी कुछ अच्छे (कु)तर्कों से मदद कर सकता हूँ (''गूगल'' की ''स्पीड'' ही नहीं, मैं आपको कुछ ''सिस्टम इन्टर्नल्स्'' भी बताऊँगा जिससे पता चलेगा कि कैसे अंग्रेजी शब्दों की ''प्रोसेसिंग्'', ''पी.सी.'' पर जल्दी होती है), लेकिन मुझे लगता है, हिन्दीभाषियों का अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना ठीक नहीं! -[[User:Hemant_wikikosh|<font color="darkblue">Hemant wikikosh</font>]]<sup>[[सदस्य वार्ता:Hemant_wikikosh|<font color="blue ">वार्ता</font>]]</sup> 06:12, 11 दिसम्बर 2011 (UTC)
 
== लेख मुल्यांकन ==
 
विकि पर हर लेख के नीचे लेख मुल्यांकन का विकल्प दिया गया है। इस मुल्यांकन का database कहां रखा गया है। क्या आम योगदानकर्ता को इसे देखने की अनुमति है। धन्यवाद --<b>[[सदस्य: Gunjan_verma81 |<font color="taupe">गुंजन वर्मा</font>]]</b><sup>[[सदस्य वार्ता:Gunjan_verma81 |<font color="orange">संदेश</font>]]</sup> 12:22, 12 दिसम्बर 2011 (UTC)