"स्टार वॉर्स एपिसोड IV: अ न्यू होप": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 32:
रात में खाने के वक्त आर२-डी२ ओबी-वॉन को ढुंढने के लिए अकेले हि निकल पडता है। इससे पहले कि ल्युक को आर२-डी२ के गायब होने का पता चले, काफी देर हो चुकी होती है। अगली सुबाह ल्युक सि-३पीओ के साथ आर२-डी२ को ढुंढने निकल पडता है, पर जल्द ही उसे ढुंढने के बाद उनपर रेगिस्तान के डाकू हमला कर देते है। सही वक्त पर बेन कनॉबी आकर हमलावरों को भगा देता है और खुलासा करता है कि वह ही ओबी-वॉन है। वह ल्युक और ड्रॉइडस को अपने घर ले आता है जहां वह ल्युक को अपने जेडाई योद्धा होने के दिनों के बारे में बताता है। किसी समय जेडाई शांती व न्याय के रक्षक हुआ करते थे पर इंपायर ने उन्हे नष्ट कर दिया। ओबी-वॉन दिव्य शक्ती के बारे में बताता है जिससे जेडाई अपनी शक्तियां अर्जित करते है। वह ल्युक को उसके पिता, ऐनाकिन स्काइवाकर के बारे में बताता है जो खुद एक जेडाई थे और ओबी-वॉन के साथ मिलकर लडे थे। अपने चाचा के कहने के बिलकुल विपरित ल्युक को पता चलता है कि उसके पिता को धोके से डार्थ वेडर ने मार दिया था जो पहले कभी ओबी-वॉन का शिष्य हुआ करता था, पर बाद में दिव्य शक्ती कि काली छटा कि ओर झुक गया। ओबी-वॉन ल्युक को उसके पिता कि शमशिर-ए-रौशनी देता है जिसका उपयोग एक जेडाई हथियार के रूप में करता है।
 
ओबी-वॉन लेया का संदेश देखता है जिसमें लेया उसे आर२-डी२ और डेथ स्टार के नक्षे को उसके ग्रह एलडेरान ले जाने के लिए कहती है जहां उसके पिता नक्षों का आंकलन कर सकेंगे। ओबी-वॉन ल्युक से दिव्य शक्ती कि कला सिखने के लिए कहता है व अपने साथ चलने का निमंत्रण देता है। शुरूआत में ल्युक मना कर देता है और ओबी-वॉन को नज़दिकी अंतरिक्ष उड्डान तल तक ले जाने का वादा करता है। घर पहुंच कर उसे पता चलता है कि उसके चाचा व चाची को इंपिरियल स्टॉर्मट्रुपर्स ने मार दिया है जो ड्रॉइडस कि खोज में वहां आ पहुंचे होते है। यह देख ल्युक ओबी-वॉन के साथ एलडेरान चलने के लिए तैयार हो जाता है। दोनो एक तस्कर हान सोलो और उसके वुकी सह-पायलट चिउबाकाच्युबाका कि मदद से उनके जहाज़ ''मिलेनियम फॉल्कन'' में निकल पडते है।
 
दुसरी ओर लेया को डेथ स्टार पर बंदी बना लिया जाता है और उससे रिबेल बेस के बारे में पुछताछ कि जाती है। डेथ स्टार का कमांन्डिंग अफसर और डार्थ वेडर का प्रमुख ग्रैंड मौफ टार्किन लेया को धमकी देता है कि अगर उसने बेस के बारे में नहीं बताया तो वह उसके ग्रह एलडेरान को नष्ट कर देगा। लेया सहयोग देने का नाटक करती है पर टार्किन इंपायर के नए हथियार कि ताकद दिखाने के लिए एलडेरान को आखिरकार नष्ट कर हि देता है। जब ''फॉल्कन'' एलडेरान कि जगह पर पहुंचता है तब उसे ग्रह कि जगह सिर्फ टुकडे हि मिलते है। वह एक टीआईइ लढाकू विमान का पिछा करना छुरू कर देते है इस बात से अंजान की वे सिधा डेथ स्टार कि ओर जा रहे है। जब उन्हे इस बात का पता चलता है तो वे भाग निकलने कि कोशिश करते है पर डेथ स्टार उर्जा किरण ''फॉल्कन'' को अपनी ओर खिंच लेती है और हैंगर बे में ले आती है।
 
''फॉल्कन'' का दस्ता बच कर कमांड कक्ष में पनाह लेता है और ओबी-वॉन उर्जा किरण को नष्ट करने के लिए चले जाता है। कमांड कक्ष में ओबी-वॉन के वापस आने का इंतज़ार करते वक्त ल्युक को पता चलता है कि लेया डेथ स्टार पर बंदी है और जल्द हि उसे मार दिया जएगा। हान, ल्युक और च्युबाका लेया को बचाने इरादा बना लेते है। लेया को बचाकर जब वे किसी तर ''फॉल्कन'' तक पहुंचते है तो वे ओबी-वॉन और डार्थ वेडर के बिच शमशिर-ए-रौशनी से हो रही लडाई को देखते है। अपने साथियों को बचने का समय देने के लिए ओबी-वॉन खुद को डार्थ वेडर कि शमशिर-ए-रौशनी द्वारा मरने देता है। शमशिर-ए-रौशनी के छुते ही कनॉबी गायब हो जात है और उसका लबादा व शमशिर-ए-रौशनी ज़मिन पर गिर जाती है।
 
''फॉल्कन'' भाग निकलने में कामयाब होता है पर वेडर और टार्किन खुलासा करते है कि उन्होने जहाज़ में ट्रेसर लगा दिया है जो उन्हे सिधा रिबेल अड्डे पर ले जाएगा।
 
==संदर्भ==