"सरस्वती": अवतरणों में अंतर

No edit summary
 
पंक्ति 2:
 
==सरस्वती नदी==
कई भू-विज्ञानी मानते हैं, और ऋग्वेद में भी उल्लेखित है, कि हज़ारों साल पहले सत्लज (जो [[सिन्धु]] की सहायक नदी है) और [[यमुना]] (जो [[गंगा]] की सहायक नदी है) के बीच एक विशाल नदी बहती थी जो हिलामय से लेकर अरब सागर तक जाती थी । आज ये भूगर्भी बदलाव की वजह से सूख गयी है । [[ऋग्वेद]] में वर्णित प्राचीन [[वैदिक काल]] में इस नदी सरस्वती को नदीतमा की उपाधि दी गयी है । उनकी सभ्यता में सरस्वती ही सबसे बड़ी और मुख्य नदी थी, [[गंगा]] नहीं । नोट करें कि इस सरस्वती का इलाहाबद (प्रयाग) से कोई सम्बन्ध नहीं था -- ये बातें बाद के समये के मिथक हैं । कुछ इतिहासकार (ख़ासकर कि कम्युनिस्ट) किसी सरस्वती नदी का अस्तित्व नहीं मानते ।
 
==सरस्वती देवी==