"सफ़वी वंश": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
'''सफ़वी वंश''' [[ईरान]] का एक राजवंश जिन्होने 1502 - 1730 तक राज किया । इस वंश के शासनकाल में पहली बार शिया इस्लाम राजधर्म के रूप में स्थापित हुआ । इसका पतन अफ़गानों के विद्रोहों और [[उस्मानी साम्राज्य]] के आक्रमणों के कारण 1720 में हुआ । [[मुग़ल]] बादशाह [[बाबर]] के भारत में प्रवेश करने से पहले बाबर को मध्य एशियाई सैन्य अभियानों में सफ़वियों ने बहुत मदद की और अपने सहायक के रूप में देखा ।
 
अज़ेरी या कुर्द मूल के माने गए सफ़वी वंश के शासकों ने ईरान को मुख्य रूप से शिया बनाया जो आधुनिक ईरान की पहचान है । आरंभिक तीन सुन्नी ख़लीफ़ाओं (अबू बकर, उमर और उस्मान) को गाली देने की परंपरा भी इन्हीं लोगों ने शुरु की । इस्माईल और अब्बास के शासन काल में साम्राज्य विस्तृत और मजबूत हुआ ।