"बादग़ीस प्रान्त": अवतरणों में अंतर

छो बदगीश का नाम बदलकर बादग़ीस प्रान्त कर दिया गया है।
पंक्ति 3:
 
==नाम==
'बादग़ीस' का नाम [[फ़ारसी]] के 'बादख़ेज़' ({{Nastaliq|ur|بادخیز}}) शब्द का बिगड़ा रूप है। 'बाद' का मतलब होता है 'चलती हुई हवा' - पुरानी [[हिन्दी]] में ऊंची खिड़कियों को 'बादगीर' कहा जाता था क्योंकि यह हवा (बाद) को पकड़ती हैं। 'ख़ेज़' का मतलब होता है 'उत्पत्ति की जगह' या 'घर'। यह हिन्दी में 'सनसनीख़ेज़' (यानि 'सनसनी उत्पन्न करने वाली') जैसे शब्दों में मिलता है। 'बादग़ीस' का अर्थ होता है 'हवाओं की गोद' या 'हवाओं का घर'। 'बादग़ीस' में [[ग़|'ग़' अक्षर के उच्चारण]] पर ध्यान दें क्योंकि यह बिना बिन्दु वाले 'ग' से ज़रा भिन्न है। इसका उच्चारण 'ग़लती' और 'ग़रीब' शब्दों के 'ग़' से मिलता है।
 
==इन्हें भी देखें==