"दाँत का बुरुश": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 3:
'''दाँत का बुरुश''' (toothbrush) [[दाँत]] साफ करने के काम आता है। इसमें एक छोटा सा बुरुश होता है जिसमें पकड़ने के लिये हत्था (हंडिल) लगा रहता है।
 
==बुरुश का चुनाव==
 
ब्रश खरीदते समय ब्रश की बनावट व रंग से भी अधिक महत्त्व इन बातों का होता है—
 
* ब्रश के रेशे मुलायम हों, सख्त नहीं।
 
* सभी रेशे शीर्ष छोर पर समान सतह पर कटे हों।
 
* अत्यधिक ऊबड़-खाबड़ रेशों का ब्रश मसूड़ों को छील सकता है।
 
* एक समान रेशे के हल्के से मुड़े हुए (अंदर की ओर) हैंडल वाले ब्रश अच्छे माने जाते हैं।
 
* ब्रश साफ करके बंद डिब्बे में रखें व प्रयोग से पहले धो लें।
 
* अच्छी कम्पनी का ब्रश ही खरीदें। यदि रेशे जरा भी कठोर लगें तो ब्रश बदल दें।
 
* अधिक टेढ़े-मेढ़े दांत हों तो कई आकार के सिरे वाला ब्रश प्रयोग में लाया जा सकता है किंतु नर्म ही होने चाहिए।
 
=== बुरुश करने की सही विधि व सावधानियाँ ===
यद्यपि बहुत दंत चिकित्सक हर भोजन के बाद ब्रश करने की सलाह देते हैं, परन्तु व्यावहारिक रूप से यह सम्भव नहीं है—
* प्रत्येक व्यक्ति खाना-पीना करने के बाद साफ पानी से कुल्ला ढंग से करें।