"डीज़ल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 3:
भारत में इस पर पेट्रोल के मुकाबले कम कर लिया जाता है जिसकी वजह से ये पेट्रोल से सस्ता होता है । इसके विपरीत कई देशों में इसके इस्तेमाल को कम करने के उद्देश्य से अधिक कर लगाया जाता है ।
==इतिहास ==
इसका नाम जर्मन आविष्कारक रुडोल्फ़ डीज़ल के नाम पर पड़ा है जिसने 1892 में [[डीजल इंजन]] लिए पेटेंट लिया
 
==गुण ==
डीज़ल सामान्यतया द्रव रूप में पाया जाता है जिसमें कई हाइड्रोकार्बन रहते हैं । इस द्रव का घनत्व 820 ग्रान प्रति लीटर, यानि लगभग 820 किग्रा/मी3 होता है तथा इसका वाष्पीकरण 140-250 डिग्री सेन्टीग्रेड पर होता है । इसकी रचना कई हाइड्रोकार्बन के मिश्रण से होती है जिसमें खुली कड़ी तथा सुगंधित गोल कड़ी के कार्बन परमाणुओं से बने हाइड्रोकार्बन शामिल हैं । इसका औसत रासायनिक सूत्र C12H23 माना जाता है । इसमें प्रति लीटर ऊर्जा 43.18 मेगाजूल होती है जो पेट्रोल से थोड़ी अधिक है पर प्रति किलो दोनो में समान ऊर्जा रहती है ।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/डीज़ल" से प्राप्त