8,287
सम्पादन
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: बुल्गारिया जो यूनान और इस्तांबुल के उत्तर में बसा है मानव बसाव क...) |
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) |
||
'''बुल्गारिया''' जो [[यूनान]] और [[इस्तांबुल]] के उत्तर में बसा है मानव बसाव की दृष्टि से बहुत पुराना है । [[मोंटाना]] के पास 6800 साल पुराना एक
सामान्यतया थ्रेसियों को बुल्गारों का पूर्ववर्ती माना गया है । थ्रेस के लोगों ने [[ट्रॉय की लड़ाई]] (1200 ईसापूर्व के आसपास) में हिस्सा लिया था । इसके बाद 500 ईसापूर्व तक उनका एक साम्राज्य स्थापित हुआ था । [[सिकन्दर]] ने 332 ईसापूर्व में इसपर अधिकार कर लिया और 46 इस्वी में रोमनों ने । इसके बाद एशिया से कई समूहों का आगमन आरंभ हुआ । [[स्लाव]] जाति के लोगों ने 581 में बिज़ेन्टाइन के रोमन साम्राज्य के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर लिया । सन् 864 में बोरिस प्रथम ने परंपरावादी ईसाइयत को राजधर्म बनाया और सीरीलिक लिपि को अपना लिया । अरबों की सेनाओं को हरा दिया गया ।
सन् 1018 तक बुल्गार साम्राज्य का अंत बिज़ेन्टाइन आक्रमणों से हो गया । सन् 1185 से 1360 तक दूसरे बुल्गार साम्राज्य का राज्य रहा । उसके बाद [[उस्मानी]] (औटोमन) तुर्क लोगों ने इस पर अधिकार कर लिया । सन् 1877 में रूस ने ऑटोमन साम्राज्य पर हमला कर दिया और उन्हें हरा दिया । सन् 1878 में तीसरे बुल्गार साम्राज्य का उदय हुआ । 1980 में तुर्कों के ख़िलाफ़ चलाए गए अभियान में 30000 तुर्क बुल्गारिया छोड़कर तुर्की चले गए । इससे दो दशक पहले ग्रीस में भी ऐसा ही अभियान चला था । 1989 में वहाँ कम्युनिस्ट पार्टी की नरम शाखा का शासन स्थापित हुआ ।
[[Category:बुल्गारिया]]
[[en:History of Bulgaria]]
|
सम्पादन