"रूस का इतिहास": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 33:
दिसंबर १९१७ में बोल्शेविकों ने अपनी राजनैतिक शक्ति बनाने के लिए एक नई पुलिस का गठन किया जिसका संक्षेप चेका ( ) था ।
 
===लेनिन===
===लेनिन===[[File:Soviet Union, Lenin (55).jpg|thumb|right|300px280px|पोल सीमा पर सैनिकों को विदा करते वक्त संबोधित करते लेनिन ]]
लेनिन का जन्म २२ अप्रैल १८७० को सिम्बर्स्क में हुआ था । अपनी राजनैतिक गतिविधियों के कारण उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया । हाँलांकि उन्होंने एक बाहरी विद्यार्थी के रूप विधि की डिग्री हासिल की । उसके बाद वे सेंट पूटर्सबर्ग़ चले गए और वहाँ पर क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल होते रहे । उन्होंने कई उपनामों का इस्तेमान किया जिसमें अंततः १९०१ में वे लेनिन का प्रयोग करने पर स्थिर हो गए । उन्हें साइबेरिया में निर्वासन भुगतना पड़ा । १९०७ के बाद इनको रूस में रहना असुरक्षित लगने लगा और इस कारण वे पश्चिमी यूरोप चले गए । स्विट्ज़रलैंड में बसे लेनिन को जर्मन मदद इस आशा के साथ मिली कि वो रूसी सैन्य प्रयासों को कमज़ोर करने में मदद करेंगे । इस घटना की वजह से उन्हें अक्सर एक जर्मन जासूस की नज़र से भी देखा गया । १९१८ में उनपर दो आत्मघाती हमले हुए । १९२४ में उनकी मृत्यु हो गई । इसके तीन दिन बाद ही पेत्रोग्राद का नाम बदल कर लेनिन ग्राद कर दिया गया । प्रेत्रोग्राद को पहले (और अब ) सेंट पीटर्सबर्ग़ कहते थे ।