"एकल विद्यालय": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
'''एकल विद्यालय''' 'एक शिक्षक वाले विद्यालय' हैं जो विगत कई वर्षो से [[भारत]] के उपेक्षित और आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में [[एकल विद्यालय फाउंडेशन]] द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। यह [[विश्व हिन्दू परिषद, आर्यसामज्, जैन सामज, बौध सामज कि तरह सामज के प्रतेक वर्ग के उथान के लिये शिक्षा कार्य बहुत ही व्याप्त् स्तर पर हो रहा है]] काकि एकतरह महत्वपूर्ण प्रकल्प है। [[भारत]] के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में इस समय (सितम्बर, २००९) २५,००० से अधिक एकल विद्यालय चल रहे हैं। ग्रामीण भारत के उत्थान में [[शिक्षा]] के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे हैं। भारत के 27 हजार गांवों के 8 लाख वनवासी बच्चों को एकल विद्यालय फाउंडेशन मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। यहां बुनियादी शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गो को स्वास्थ्य, विकास और स्वरोजगार संबंधी शिक्षा भी दी जाती है।
 
==कार्यपद्धति==