"ब्रिटैनिका विश्वकोष": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 15:
}}
 
'''एन्साइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका''' (Encyclopædia Britannica ; हिन्दी अर्थ : 'ब्रितानी विश्वकोश') ब्रिटैनिका कंपनी द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी भाषा का [[विश्वकोष]] है। कंपनी ने 32 खंडों में प्रकाशित होने वाले इस प्रिंट संस्करण का प्रकाशन बंद कर दिया है (मार्च, २०१२) और अब डिजिटल संस्करण पर ध्यान दिये जाने की बात कही है।
 
इंसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका को सबसे पहले 1768 में [[स्कॉटलैंड]] में प्रकाशित किया गया था. इसके नये संस्करण प्रत्येक दो साल में प्रकाशित होते थे. इसे अंतिम बार 2010 में प्रकाशित किया गया था।
 
हर दो साल पर प्रकाशित होने वाले 32 खंडों के प्रिंटेड संस्करण की कीमत 1400 अमेरिकी डॉलर ( करीब 69,900 रुपये ) थी। लेकिन अब इसके ऑनलाइन संस्करण के लिए प्रति वर्ष केवल 70 अमेरिकी डॉलर ( करीब 2800 रुपये ) कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा, कंपनी ने लोगों की सुविधानुसार प्रति माह के हिसाब से ऑनलाइन सदस्यता शुल्क 1.99 से लेकर 4.99 अमेरिकी डॉलर तक भी शुरू कर दिया है।
 
== संदर्भ ==