"नर जलसर्प तारामंडल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 6:
नर जलसर्प तारामंडल में तीन मुख्य तारे हैं, हालांकि वैसे इसमें १९ तारों को [[बायर नाम]] दिए जा चुके हैं। इनमें से चार के इर्द-गिर्द [[ग़ैर-सौरीय ग्रह]] परिक्रमा करते हुए पाए जा चुके हैं। इस तारामंडल के मुख्य तारे और अन्य वास्तुएँ इस प्रकार हैं -
*'''बेटा हाइड्राई''' (β Hyi) - यह इस तारामंडल का सबसे रोशन तारा है और पृथ्वी से देखी जाने वाली इसकी चमक (या [[सापेक्ष कान्तिमान]]) +२.८० [[खगोलीय मैग्निट्यूड|मैग्निट्यूड]] पर मापी गयी है।
*'''ऍच॰डी॰[[ऍचडी १०१८०]]''' (HD 10180) - यह एक [[सूर्य]] जैसा तारा है, जिसका अध्ययन करने पर पता चला है की इसके इर्द-गिर्द कम-से-कम ७, और शायद ९, [[ग़ैर-सौरीय ग्रह]] परिक्रमा कर रहें हैं।<ref name=Tuomi>[http://arxiv.org/pdf/1204.1254v1.pdf Evidence for 9 planets in the 10180 system], Mikko Tuomi, Astronomy & Astrophysics (Journal), 6 April 2012</ref>
 
==इन्हें भी देखें==