"ख़िलाफ़त आन्दोलन": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 22:
भारत में [[मोहम्मद अली जोहर]] व [[शौकत अली जोहर]] दो भाई खिलाफत का नेतृत्व कर रहे थे। गाँधी ने खिलाफत के सहयोग के लिए ही असहयोग आन्दोलन की घोषणा कर डाली। जब कुछ राष्ट्रवादी कोंग्रेसियों ने इसका विरोध किया तो गाँधी ने यहाँ तक कह डाला, "जो खिलाफत का विरोधी है तो वह कोंग्रेस का भी शत्रु है।"
 
इतिहासहिन्दूवादी संगठन साक्षी हैहैं कि जिस समय खिलाफत आन्दोलन फेल हो गया , तो मुसलमानों ने इसका सारा गुस्सा हिदू जनता पर निकला। मुसलमान जहाँ कहीं भी संख्या में अधिक थे ,हिन्दू समाज पर हमला करने लगे. हजारों हिदू ओरतों से बलात्कार हुए। लाखों की संख्या में तलवार के बल पर मुसलमान बना दिए गए. सबसे भयंकर स्थिति [[केरल]] में [[मालाबार]] में हुए जो इतिहास में [[मोपला कांड]] के नाम से जानी जाती है। मोपला कांड में ही अकेले २० हजार हिन्दुओं को काट डाला गया ; २० हजार से ज्यादा को मुस्लमान बना डाला. १० हजार से अधिक हिदू ओरतों के बलात्कार हुए ।