"विश्व हिन्दी सचिवालय": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
[[हिन्दी]] का एक अन्तर्राष्ट्रीय [[भाषा]] के रूप में संवर्द्धन करने और [[विश्व हिन्दी सम्मेलन| विश्व हिन्दी सम्मेलनों]] के आयोजन को संस्थागत व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से '''विश्व हिन्दी सचिवालय''' की स्थापना का निर्णय लिया गया । इसकी संकल्पना 1975 में [[नागपुर]] में आयोजित प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन के दौरान की गई जब [[मॉरीशस]] के तत्कालीन प्रधानमंत्री सर शिव सागर[[शिवसागर रामगुलाम]] ने मॉरीशस में विश्व हिन्दी सचिवालय स्थापित करने का प्रस्ताव किया ।
 
इस संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए भारत और मॉरीशस की सरकारों के बीच 20 अगस्त 1999 को एक समझौता ज्ञापन सम्पन्न किया गया । 12 नवम्बर 2002 को मॉरीशस के मंत्रिमंडल द्वारा विश्व हिन्दी सचिवालय अधिनियम पारित किया गया और भारत सरकार तथा मॉरीशस की सरकार के बीच 21 नवम्बर 2001 को एक द्विपक्षीय करार सम्पन्न किया गया ।
विश्व हिन्दी सचिवालय ने 11 फरवरी 2008 से औपचारिक रूप से कार्य करना आरंभ कर दिया है।
 
==संगठन==