"विकिपीडिया:विकिपीडिया क्या नहीं है": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 146:
{{policy shortcut|वि:जनतंत्रनहीं|वि:गणतंत्रनहीं|वि:लोकतंत्रनहीं}}
विकिपीडिया जनतंत्र या किसी भी अन्य राजनैतिक प्रणाली पर किया जा रहा प्रयोग नहीं है। इसका फ़ैसले करने का मुख्य तरीक़ा सम्पादन और संवाद है, मतदान '''नहीं'''। कभी-कभी सम्पादक एक दूसरे के मत जानने के लिए छोटी-मोटी गिनतियाँ कर लेते हैं लेकिन इनके नतीजे सहमती बनाने का इकलौता मार्ग बिलकुल नहीं हैं। औपचारिक चुनाव केवल सदस्यों को कमेटियों के लिए चुनने में प्रयोग होते हैं। सम्पादन में इनके ज़रिये ज़बरदस्ती फ़ैसले करवाने की कोशिश न करें।
 
==={{anchor|युद्ध|जंग|युद्धक्षेत्र|जंगकामैदान}}Wikipedia is not a battleground===
{{policy shortcut|वि:युद्धक्षेत्रनहीं|वि:जंगकामैदाननहीं|वि:युद्धनहीं|वि:गुटनहीं}}
विकिपीडिया द्वेष रखने, दुश्मनियाँ बनाने या दिखाने, व्यक्तिगत झड़पों में पड़ने, विचारधाराओं की लड़ाई लड़ने और नफ़रत या भय बढ़ाने की जगह नहीं है। विकिपीडिया के संवादों को व्यक्तिगत युद्धों में बदल देना हमे नीतियों और ध्येयों के विरुद्ध है। बातचीत में लड़ाई से दूर रहने के साथ-साथ, विवादों में अपनी निजी को नीतियाँ या सामग्री बदलकर अधिक मज़बूत करने का प्रयास न करें। कभी भी अपनी बात समझाने के लिए विकिपिडियन के काम या विकास में अड़चन न डालें।
 
सभी सदस्यों से उम्मीद की जाती है कि वह शिष्टता, शान्ति और सहयोग की मानसिकता से दूसरों के साथ व्यवहार करेंगे। विवादों में दूसरों का अपमान न करें, उन्हें परेशान न करें और उन्हें डराने की कोशिश न करें। बुद्धिमानी और विवेक से काम लें। अगर कोई आप से अशिष्टता से पेश आये या आपको डराने या तंग करने की कोशिश करे तो अपनी समझदारी का सहारा लेकर स्वयं को बेकार की लड़ाई में पड़ने से रोकें। इसके बजाए केवल प्रस्तुत किये गए लेख-सम्बन्धी तथ्यों पर ध्यान देकर उसपर संवाद करें। अगर कोई लगातार बदतमीज़ी से पेश आये तो हो सके तो उसे नज़रंदाज़ ही कर दें - उस से बातचीत न करें। अगर बहुत परेशानी हो तो मामला [[चौपाल]] पर लाएँ, जहाँ प्रबंधक और अन्य प्रशासक आपकी सहायता कर सकते हैं।
 
बड़े विवादों में विकिपीडिया को दो गुटों के बीच जंग का मैदान बनने से रोकें। सभी सम्पादकों की नीयत शुभ समझें - सभी गुट और लोग विकिपीडिया का विकास चाहते हैं। जब आपका दृष्टिकोण दूसरे से अलग हो, तो यह बात हमेशा याद रखें। जिस के साथ सहयोग करना चाहें, ज़रूर करें, लेकिन दूसरो से जूझने के लिए अपना कोई गिरोह तैयार न करें। इस से विकिपीडिया के सहमती पर आधारित फ़ैसले करने के तरीक़े में कठिनाइयाँ पैदा होती हैं। बड़ी बहसों में अच्छी नियत से विवाद करने वालों के बीच सर्वसम्मति वाले कुछ सिद्धांत ढूंढें।
 
विकिपीडिया पर किसी क़िस्म की धमकी न दें। यहाँ धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाता और किसी को धमकाने पर आप पर प्रतिबन्ध लग सकता है।
 
=={{anchor|ग़लतविचार|मूर्खता}}और आख़िर में ...==