"फ़िल्मफ़ेयर (पत्रिका)": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 37:
 
==नियमित विभाग==
* ''आई स्पाय'' - इस विभाग में हिंदी फ़िल्म (हि.फ़ि. (HiFi)) जगत के अभिनेता/अभिनेत्रियों के बीच होते झगड़े, बहुचर्चित गपशप, और छोटी-मोटी अफ़वाहें जैसी ताज़ा खबरों को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया जाता है. है।
[[File:powerlist.jpg|200px|thumb|फ़िल्मफ़ेर पत्रिका फरवरी 2006 संस्करण]]
* ''आई स्पाय'' - इस विभाग में हिंदी फ़िल्म (हि.फ़ि. (HiFi)) जगत के अभिनेता/अभिनेत्रियों के बीच होते झगड़े, बहुचर्चित गपशप, और छोटी-मोटी अफ़वाहें जैसी ताज़ा खबरों को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया जाता है.
* ''बिग टिकेट'' - इस विभाग में आने वाली और रिलीज़ हुई फ़िल्मों की समीक्षा की जाती है और चूंकि फ़िल्म-प्रेमी और फ़िल्म-निर्माता दोनों ये जानने को उत्सुक रहते हैं कि यह दमदार पत्रिका उनकी फ़िल्मों के प्रति क्या राय रखती है इसलिए यह विभाग दोनों वर्गों में अत्यंत लोकप्रिय है. बिलकुल अपनी शैली के अनुरूप, ''फ़िल्मफ़ेर'' में छपने वाले पूर्वावलोकन व समीक्षाएं संक्षिप्त और रोचक होतीं हैं, ताकि साथ छपी तसवीरें ही सारी बातें ज़ाहिर कर सकें. सकें।
 
* ''फ़ैशन प्ले'' - लेख-संपादिका (Copy Editor) संगीता ऐंजेला कुमार का कहना है कि फ़िल्म-जगत के सभी सितारे इस विभाग को पढ़ते हैं क्योंकि इस विभाग में हि.फ़ि.हिंदी (HiFi)फ़िल्म की पलटन की फ़ैशन संबंधी जानकारी का ताज़ा आंकलन किया जाता है.है।{{cn|date=जुलाई 2012}} सितारों को फ़ैशन-संबंधी उनकी अपनी समझ के मुताबिक़ बड़ी प्रमुखता से 'हॉट' या 'नहीं' घोषित किया जाता है. है।
 
* ''फ़ोटो शूट्स'' - ''फ़िल्मफ़ेर'' में छपने वाली तस्वीरें अपने आप में महान होतीं हैं. ''फ़िल्मफ़ेर'' के 'फ़ोटो शूट्स' विभाग में छपने वाली तसवीरें मुन्ना एस, दब्बू रत्नानी और अतुल कसबेकर जैसे दक्षइत्यादि फ़ोटोग्राफ़र्स द्वारा खींची हुईं और अकसर किसी ख़ास विषय पर आधारित होतीं हैं, जैसे "60 वें दशक का रूप-निखार".हैं।
 
* ''फ़्यूचर स्टॉक'' - इस विभाग में कलाकारों, संगीतकारों, या निर्देशकों की नई पीढ़ी के उभरते नन्हें सितारे, और आगामी दिग्गजों की तक़दीर की भविष्यवाणी की जाती है.है।
 
* ''जेन नेक्स्ट'' - जनरेशन नेक्स्ट (अगली पीढ़ी) विभाग मेंइसमें आम तौर पर युवा पीढ़ी के सितारों के बारे में यहांयहाँ-वहांवहाँ से संग्रहित कुछ सच्ची-झूठी बातों का ख़ुलासा किया जाता है.है।
 
==इन्हें भी देखें==