"वोल्टता नियंत्रक": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
[[चित्र:Konstanze.jpg|right|thumb|250px|चुम्बकीय वोल्टता नियंत्रक जो एसी विद्युत (मेन्स) के लिये बना है।]]
'''वोल्टता नियंत्रक''' (voltage regulator) वह एलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जो स्वत: वोल्टता को एक निश्चित मान के पास बनाकर रखती है। यह [[प्रत्यावर्ती धारा|प्रत्यावर्ती वोल्तता]] के नियंत्रण के लिये बनायी जा सकती है या [[दिष्टधारा|दिष्ट वोल्टता]] के लिये। इसमें विद्युतयांत्रिक युक्तियाँ (जैसे मोटर, रिले, जनित्र आदि) सेलगी बनायीहोतीं जाती हैहैं; या ये आधुनिक अर्धचालक युक्तियों ( डायोड, ट्रांजिस्टर, मॉसफेट, आईजीबीटी आदि) एवं कुछ पैसिव युक्तियों (प्रतिरोध, संधारित्र आदि) के योग से बनायी जा सकती है।
 
इसके द्वारा नियंत्रित वोल्टता मिलने से जो युक्तियाँ चलती हैं वे खराब नहीं होतीं एवं अपना काम भी नियत तरीके से करती हैं। उदाहरण के लिये जिन गाँवों में सप्लाई वोल्टेज बहुत घटता-बढ़ता रहता है वहाँ टीवी चलाने के लिये उसके साथ २२० वोल्ट का वोल्टता-नियंत्रक भी लगाया जाता है।
 
==नियंत्रक की गुणवत्ता के मापडण्ड==
* लाइन नियंत्रण (Line regulation)
*लोड रेगुलेशन (Load regulation)
 
[[श्रेणी:वैद्युत शक्ति नियंत्रण]]